Skip to main content

abe zam zam pine ki dua

Abe Zam Zam Peene Ki Dua In Hindi आबे ज़म ज़म का पानी पीने का सही तरिका और दुआ Abe zam zam ki suruat kaise hua  आबे ज़म ज़म की शुरुआत कैसे हुआ पूरी दुनिया जानती हैं कि अल्लाह के हुक्म पर हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपने बीवी हज़रत हाज़रा अलैहस्सलाम और बेटे इस्माईल अलैस्सलाम को ऐसे वीरान जगह पर छोड़ कर चले गये थे जहाँ पानी का एक बूंद कतरा भी न था लेकिन जब इस्माईल अलैस्सलाम ( जो अभी दूध पीते बच्चें थे ) प्यास के मारे जमीन में अपनी एडिया रगड़ रहे थे तब अल्लाह के हुक्म से जमीन से एक चश्मा जारी हुआ जिसका नाम ज़मज़म पड़ा Abe zam zam peene ki dua अगर मुस्लिम (मुस्लमान) होतो किबला रुख खड़े बिस्मिल्लाह पढ़े फिर ये दुआ पढ़े 4. पीने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह पढ़े Hindi अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका इल्मन नाफिया व रिज़्क़न वासिआ व शिफा  अम मिन कूल्ली दाअ Translation ए अल्लाह मैं तुझ से इल्मे नाफे का और रिज्क की कुशादगी का और बीमारी से शिफ़ा का सवाल करता हूँ 

sone se pahle ki dua in hindi

Sone se pahle ki dua in hindi

(सोने से पहले की दुआ )

Raat ko sote waqt ki dua

रात को सोते वक़्त की दुआ


दोस्तों अल्लाह ताला रहीमो करीम हैं जो अपने नेक बन्दों पर अपनी रहमत की बारिस करता रहता हैं इसीलिए हमें कोई भी काम करने से पहले खुदा को याद कर लेना चाहिए |

अल्लाह ने कुरआन शरीफ में हर एक काम के लिए कोई न कोई दुआ नाजिल किया हैं दोस्तों मैं उन दुआओ में से कुछ दुआ इस पोस्ट में आप के लिए लाया हूँ |


sone se pahle ki dua in hindi

( सोने से पहले की दुआ हिंदी में )

दुआ: अल्लाहुम्म बि इस्मि क अमूतु व अहया

तर्जुमा:  ऐ अल्लाह मैं तेरा नाम लेकर मरू और तेरा  नाम लेकर जिन्दा रहूं


इसके बाद 33 बार (सुब्हानल्लाहि) 33 बार (अलहम्दु लिलाहि) और 34 बार (अल्लाहु अकबर) फिर एक मरतबा (आयतुल कुसी) एक बार (सूरह फ़ातिहा) और एक बार (सूरह इख्लास) और एक बार सूरह (काफिरुन) इसके बाद (अस्तगफिरुल्लाहल लजी लाइला ह इल्ला हुवल हय्युल कय्यूमु व अतूबु एलैहि) तीन मरतबा पढ़े।

Comments

Popular posts from this blog

masjid mein jane ki dua

Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua| मस्जिद में दाखिल होने की दुआ मस्जिद ( Masjid ) वह जगह है जहाँ अल्लाह की इबादत की जाती है हमें ज्यादा से ज्यादा इबादत मस्जिद ( Masjid ) में जा कर करनी चाहिए| क्यूंकि मस्जिद में की गयी इबादत घर में की जाने वाली इबादत से 10 गुना ज्यादा सवाब मिलता है इस्लाम धर्म में छोटी छोटी दुआ ( Dua ) से भी बेशुमार नेकिया मिलती है क्या पता एक छोटी सि दुआ ( Dua ) खुदा को पसंद आ जाए इसीलिए जब कभी भी कुछ काम करें तो उस काम की दुआ पढ़ लिया करें जैसे घर से बाहर जाने की दुआ पढ़ लिया करें और जब मस्जिद पहुंच जाए तो मस्जिद में दाखिला Dakhil होने की दुआ पढ़े और जब मस्जिद से बाहर आये तब भी मस्जिद से बाहर आने की दुआ ( Dua ) पढ़े Masjid- मस्जिद में दाखिल (Dakhil) होते समय पहले सीधा (दाहिना) पैर अंदर रखना है फिर ये दुआ पढ़ते हुए अंदर जाना होता है | Masjid Me Jane Ki Dua ( मस्जिद में जाने की दुआ ) दुआ: "अल्लाहुम्म फ तहली अबवा ब रहमतिका" तर्जुमा: ए अल्लाह तू अपनी रेहमत के दरवाजे मेरे लिए खोल दे Masjid Se Bahar Nikalne Ki Dua (मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ) दुआ: "अल्लाह...

do sajdon ke darmiyan ki dua

2 sajdon ke darmiyan ki dua दो सजदो के दरमियान की दुआ दोस्तों आज आप सभी लोग इस पोस्ट में दो  सजदो के दरमियान की दुआ ( do sajdo ke darmiyan ki dua ) जानेगे, दुआ अरबी: ( Dua Arbic ) दुआ हिंदी : ( Dua Hindi ) " अल्लाहुम्मग-फिरली-वर-हमनी-व-आफिनी-व दिनी-वर जुकनी " तर्जुमा: एह अल्लाह मुझे बख्श दे और मुझ पर रहम फरमा और मुझे आफियत दे और मुझे हिदायत दे और मुझे रिज़क़ आता फरमा, रसूल अल्लाह सलअल्लाहु अलैही वसल्लम दो सजदो के दरमियान ( Do sajdon ke darmiyan ) ये दुआ पढ़ते थे,

Khana Khane Ki Dua

Khana Khane Ki Dua ( खाना खाने की दुआ ) दोस्तों अल्लाह ताला रहीमो करीम हैं | जो अपने नेक बन्दों पर अपनी रहमत की बारिस करता रहता हैं | इसीलिए हमें कोई भी काम करने से पहले खुदा को याद कर लेना चाहिए | अल्लाह ने कुरआन शरीफ में हर एक काम के लिए कोई न कोई  दुआ  नाजिल किया हैं दोस्तों मैं उन दुआओ में से कुछ  दुआ  इस पोस्ट में आप के लिए लाया हूँ | khana khane ki dua in hindi ( खाना खाने की दुआ हिन्दी में ) फ़जीलत: खाना बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ कर खाए की जो खाना बगैर बिस्मिल्लाह के खाया जाता हैं शैतान इस में शरीख हो जाता हैं दुआ: बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि तर्जुमा: मैंने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरू किया |