Abe Zam Zam Peene Ki Dua In Hindi आबे ज़म ज़म का पानी पीने का सही तरिका और दुआ Abe zam zam ki suruat kaise hua आबे ज़म ज़म की शुरुआत कैसे हुआ पूरी दुनिया जानती हैं कि अल्लाह के हुक्म पर हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपने बीवी हज़रत हाज़रा अलैहस्सलाम और बेटे इस्माईल अलैस्सलाम को ऐसे वीरान जगह पर छोड़ कर चले गये थे जहाँ पानी का एक बूंद कतरा भी न था लेकिन जब इस्माईल अलैस्सलाम ( जो अभी दूध पीते बच्चें थे ) प्यास के मारे जमीन में अपनी एडिया रगड़ रहे थे तब अल्लाह के हुक्म से जमीन से एक चश्मा जारी हुआ जिसका नाम ज़मज़म पड़ा Abe zam zam peene ki dua अगर मुस्लिम (मुस्लमान) होतो किबला रुख खड़े बिस्मिल्लाह पढ़े फिर ये दुआ पढ़े 4. पीने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह पढ़े Hindi अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका इल्मन नाफिया व रिज़्क़न वासिआ व शिफा अम मिन कूल्ली दाअ Translation ए अल्लाह मैं तुझ से इल्मे नाफे का और रिज्क की कुशादगी का और बीमारी से शिफ़ा का सवाल करता हूँ
Safar ki Dua In Hindi-
(सफ़र की दुआ हिन्दी में )
दोस्तों अल्लाह ताला रहीमो करीम हैं | जो अपने नेक बन्दों पर अपनी रहमत की बारिस करता रहता हैं | इसीलिए हमें कोई भी काम करने से पहले खुदा को याद कर लेना चाहिए |
अल्लाह ने कुरआन शरीफ में हर एक काम के लिए कोई न कोई दुआ नाजिल किया हैं दोस्तों मैं उन दुआओ में से कुछ दुआ इस पोस्ट में आप के लिए लाया हूँ |
Dua in hindi- दुआ हिन्दी में
फज़ीलत:
हमारे नबी हुजूर जबभी सफ़र करते थे तो ये दुआ पढ़ा करते थे
दुआ:
"अल्लाहुम्म बि क असूलु व बि क आहूलु व बि क असीरु "
तर्जुमा:
ऐ अल्लाह मैं तेरी ही मदद से दुश्मनो पर हमला करता हूँ और तेरी ही रहमत से उनके दफअ करने की तदबीर करता हूँ और तेरे ही फज्लो से चलता हूँ |
Comments
Post a Comment