Abe Zam Zam Peene Ki Dua In Hindi आबे ज़म ज़म का पानी पीने का सही तरिका और दुआ Abe zam zam ki suruat kaise hua आबे ज़म ज़म की शुरुआत कैसे हुआ पूरी दुनिया जानती हैं कि अल्लाह के हुक्म पर हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपने बीवी हज़रत हाज़रा अलैहस्सलाम और बेटे इस्माईल अलैस्सलाम को ऐसे वीरान जगह पर छोड़ कर चले गये थे जहाँ पानी का एक बूंद कतरा भी न था लेकिन जब इस्माईल अलैस्सलाम ( जो अभी दूध पीते बच्चें थे ) प्यास के मारे जमीन में अपनी एडिया रगड़ रहे थे तब अल्लाह के हुक्म से जमीन से एक चश्मा जारी हुआ जिसका नाम ज़मज़म पड़ा Abe zam zam peene ki dua अगर मुस्लिम (मुस्लमान) होतो किबला रुख खड़े बिस्मिल्लाह पढ़े फिर ये दुआ पढ़े 4. पीने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह पढ़े Hindi अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका इल्मन नाफिया व रिज़्क़न वासिआ व शिफा अम मिन कूल्ली दाअ Translation ए अल्लाह मैं तुझ से इल्मे नाफे का और रिज्क की कुशादगी का और बीमारी से शिफ़ा का सवाल करता हूँ
Naya kapda pehne ki dua
नए कपड़े पहनने की दुआ
दोस्तों इस पोस्ट में हम आज Naya Kapda Pehne Ki Dua और इस्लामिक तरीका जानेगें की हमारे नबी कपड़ा (Kapda) किस तरह से पहनते थे और उनके उम्मत को किस तरीके से पहने (Pehne) चाहिए और हमारे इस्लाम में किस तरीके से कपड़ा पहनना सुन्नत हैं
कपड़ा पहनने का सुन्नत तरीका यानी इस्लामिक तरीका यह हैं की कोई आदमी कपड़ा (Cloth) इस तरह से न पहने (Put On) की उसे देखने वाले को सर्मिन्दा महसूस न हो
Hindi Me:
अलहम्दू लिल्लाहिल लज़ी कसानी मा ओवारी बिही औरती व अ त जम्मलु बिही फी हयाती
तर्जुमा:
सब ताअरीफे उस अल्लाह के लिए हैं जिसने मुझको कपड़ा पहनाया जिससे मैं अपनी शर्मगाह को छुपाता हूँ और अपनी ज़िन्दगी में इससे खूबसूरती हासिल करता हूँ
Urdu Me:
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ
حَوْلٍ مِنِّي وَلَا قُوَّةٍ
English Me:
Alhamdulil Lahil Lazi Kasani Ma Uwari Bihi Aurati Wa Atajammalu Bihi Fi Hyati
Comments
Post a Comment